Advertisement

IMC 2024 में Redmi लाया नया फोन, मिलेगा Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट

Indian Mobile Congress 2024 (IMC 2024) के दौरान Xiaomi ने भारत में एक नए हैंडसेट को पेश किया है. इसका नाम Redmi A4 5G है, जो अफोर्डेबल स्मार्टफोन है. इस मोबाइल को Qualcomm की पार्टनरशिप के तहत पेश किया है. आइए इस हैंडसेट के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Xiaomi Redmi A4 5G Xiaomi Redmi A4 5G
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

Xiaomi ने India Mobile congress (IMC 2024) के दौरान अपना एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन पेश कर दिया है, जिसका नाम Redmi A4 5G है. इस हैंडसेट को Qualcomm की पार्टनरशिप के बाद पेश किया है. भारत में यह हैंडसेट Snapdragon 4s Gen 2 Mobile Platform के साथ आएगा. 

कंपनी का दावा है कि इस पार्टनरशिप के तहत भारत में कई लाखों लोगों को बेहतर 5G कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक किसी भी अन्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है. इस हैंडसेट को दो कलर वेरिएंट में शोकेश किया है, जिससे पता चलता है कि मोबाइल दो कलर वेरिएंट में आएगा. 

Advertisement

Redmi A4 5G का कैमरा सेटअप 

Redmi के इस 5G हैंडसेट में 50MP का कैमरा देखने को मिलेगा. इसके अलावा एक सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. यह हैंडसेट 3.5mm audio jack के साथ आता है. 

Redmi A4 5G का प्रोसेसर 

Snapdragon 4s Gen 2 chip में 4nm प्रोसेसिंग नोड्स का इस्तेमाल किया है, जैसा Snapdragon 4 Gen 2 में इस्तेमाल किया है. यह प्रोसेसर 90fps FHD+ डिस्प्ले तक को सपोर्ट करता है. इसमें डुअल 12-bit ISP कैमरा का सपोर्ट दिया है.  इसमें पावरफुल मोडम के लिए Gigabit 5G Connectivity है. इसमें भारतीय नेविगेशन सिस्टम NAVIC का सपोर्ट है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 4 5G Review: मेटल स्मार्टफोन की वापसी, बेहतरीन ऑलराउंडर

Redmi A4 5G की कीमत 

Redmi A4 5G को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी. यह हैंडसेट एक अफोर्डेबल 5G फोन होगा. हालांकि भारत में पहले से Xiaomi Redmi के कई फोन मौजूद हैं. 

Advertisement

Redmi A3x के स्पेसिफिकेशन और स्टोरेज 

भारत में Redmi A3x हैंडसेट Xiaomi India ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है. इसकी कीमत 7,999 रुपये है, जिसमें 4 GB + 128 GB स्टोरेज मिलती है. इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मौजूद हैं. 

यह भी पढ़ें: सावधान! स्मार्टफोन बेचने से पहले जरूर करें ये काम, नहीं तो हो सकती है परेशानी

Redmi 13 5G के स्पेसिफिकेशन 

भारत में कंपनी का Redmi 13 5G हैंडसेट पहले से मौजूद है. इस मोबाइल की कीमत 13,499 रुपये है. इसमें 6GB Ram और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. यह मोबाइल भी Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 Accelerated Edition Octa-core प्रोसेसर के साथ आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement