Advertisement

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Redmi Buds 5, मिलेगी बेहतर साउंड क्वालिटी और कई दमदार फीचर्स, जानिए कीमत

Xiaomi ने भारत में अपना नया प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Redmi Buds 5 है. यह एक TWS Earbuds है. इस प्रोडक्ट में कई दमदार फीचर्स दिए हैं. Redmi Buds 5 को कंपनी ने #SuperBuds टैग के साथ प्रजेंट किया है. इसमें 46dB Active Noise Cancellation फीचर है, जिसमें तीन मोड्स को शामिल किया है. इस पर 500 रुपये का ऑफर भी मिल रहा है.

Redmi Buds 5 भारत में लॉन्च.  Redmi Buds 5 भारत में लॉन्च.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

Xiaomi ने अपने TWS Earbuds के पोर्टफोलियों में विस्तार करते हुए भारत में नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है. इस प्रोडक्ट का नाम Redmi Buds 5 है. कंपनी ने अपने इस प्रोडक्ट को #SuperBuds टैग के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने इसमें ढेर सारे फीचर्स को शामिल किया है. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Redmi Buds 5 में 46dB Active Noise Cancellation मिलता है, जो तीन तरह के मोड के साथ आता है. ऐसे में यह आपको आस-पास होने वाले एक्टिविटी को भी बताता है. Xiaomi का दावा है कि यह 38 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है, जिसमें फास्ट चार्जिंग मिलेगा. यह TWS 5 मिनट के चार्जिंग में 2 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक दे सकते हैं. 

Advertisement

Redmi Buds 5 की कीमत और ऑफर 

Redmi Buds 5 की कीमत 2,999 रुपये है. इसकी सेल 20 फरवरी से शुरू होगी, जिसे Mi.com, Amazon.in, Flipkart, Mi Homes, और अन्य Xiaomi रिटेल पार्टनर के पास से खरीद सकते हैं. इस पर लिमिटेड टाइम के लिए ऑफर दिया है. दरअसल,  Redmi Note 13 Series के स्मार्टफोन या Xiaomi और  Redmi Pad के साथ इन बड्स को खरीदने पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. यह तीन कलर ऑप्शन में आता है, जो Fusion Purple, Fusion Black और Fusion White हैं. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने कहा, भारत में चीनी कंपनियों को लग रहा डर, कैसे पूरी होगी कंपोनेंट की डिमांड?

Redmi Buds 5 के स्पेसिफिकेशन 

Redmi Buds 5 एक वायरलेस Earbuds हैं. इस इयरबड्स का उद्देश्य यूजर्स को प्रीमियम साउंड और नाइस कैंसिलेकेशन एक्सपीरियंस देना है. Redmi के इस इयरबड्स में 46dB Hybrid Noise Cancellation का फीचर मिलता है, जो मैक्सिमम 99.5 पर्सेंट बैंकग्राउंड नॉइस को बंद कर देता है. 

Advertisement

Redmi Buds 5 में Dual-Mic के साथ AI Voice Enhancement का फीचर्स मिलता है. यह वॉयस कॉल्स और वॉयस कमांड के दौरान वॉयस क्लियरेटी को बेहतर कर देता है. इन इयरबड्स में 12.4mm Dynamic Titanium Drivers का यूज़ किया है, यह सभी फ्रीक्वेंसी पर बेहतर साउंड क्वालिटी देता है. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi ला रहा फ्लैगशिप फोन, मिलेगा दमदार कैमरा, 25 फरवरी को होगा लॉन्च

Redmi Buds 5 के कनेक्टिविटी ऑप्शन 

Redmi Buds 5 में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.3 और Google Fast Pair कंपेटेबिलिटी मिलती है. इसकी मदद से डिवाइस के साथ ईजी पेयरिंग मिलती है. Redmi Buds 5 इयरबड्स, Xiaomi Earbuds App के साथ आते हैं. यह इस इयरबड्स के मोड्स और Noise Cancellation मोड्स को कंट्रोल करने का ऑप्शन देता है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement