Advertisement

Xiaomi ने लॉन्च की Redmi K70 सीरीज, कम दाम में मिलेगी फ्लैगशिप लेवल वाली परफॉर्मेंस

Redmi K70 Series Launch: शाओमी ने अपने दमदार फोन्स को लॉन्च कर दिया है, जो मिड रेंज बजट में आते हैं. इन फोन्स में कंपनी ने फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस को बजट पैकेज में शामिल किया है. Redmi K70 Pro में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. हैंडसेट में दमदार बैटरी दी गई है.

Redmi K70 सीरीज हुई चीन में लॉन्च Redmi K70 सीरीज हुई चीन में लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

Xiaomi ने चीनी बाजार में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी कंपनी की Redmi सीरीज के टॉप फोन्स हैं, जो भारतीय बाजार में रिब्रांड होकर आएंगे. कंपनी ने Redmi K70, Redmi K70E और Redmi K70 Pro को लॉन्च किया है. ये सभी फोन्स लगभग एक जैसे डिजाइन के साथ आते हैं. 

इनमें 6.67-inch का डिस्प्ले दिया गया है, जो 2K रेज्योलूशन के साथ आते हैं. इसके अलावा यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा. सभी फोन्स Android 14 पर बेस्ड Hyper OS पर काम करते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Advertisement

Redmi K70 सीरीज की कीमत 

शाओमी ने इस सीरीज को मिड रेंज बजट में लॉन्च किया है. चीनी बाजार में Redmi K70 की शुरुआती कीमत 2499 युआन (लगभग 29 हजार रुपये) है. ये कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं Redmi K70 Pro की कीमत 3299 युआन (लगभग 38,600 रुपये) से शुरू होती है. 

ये भी पढ़ें- Redmi 12 हुआ सस्ता, कंपनी ने घटाई कीमत, अब इतने में खरीद सकते हैं आप

इसका टॉप वेरिएंट 4,399 युआन (लगभग 51 हजार रुपये) में आता है. ये कीमत फोन के 24GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं Redmi K70E की कीमत 1999 युआन (लगभग 23 हजार रुपये) से शुरू होती है. ये कीमत फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Redmi K70 Pro में 6.67-inch का डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 पर काम करता है. इसमें 24GB तक RAM और 1TB तक का स्टोरेज मिलता है. फोन में 50MP + 50MP + 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Redmi 12 और Smart TV सहित Xiaomi के 5 सस्ते प्रोडक्ट्स भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. 

Redmi K70 की बात करें, तो इसमें आपको प्रो वेरिएंट वाला ही डिस्प्ले, सिम और सॉफ्टवेयर मिलेगा. स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 पर काम करता है. इसमें 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस 5000mAh की बैटरी और 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. 

Redmi K70E में 6.67-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है. ये डिवाइस MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें 5500mAh की बैटरी और 90W की फास्ट चार्जिंग मिलती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement