Advertisement

Xiaomi ने कहा, भारत में चीनी कंपनियों को लग रहा डर, कैसे पूरी होगी कंपोनेंट की डिमांड?

Xiaomi India के प्रेसिडेंट ने भारत सरकार को लिखे एक लेटर में बताया है कि भारत में चीनी कंपोनेंट सप्लायर अपना प्लांट लगाने में हिचक रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार के स्क्रूटनी के चलते कई चीनी कंपनियों को यहां प्लांट लगाने में डर सामना करना पड़ रहा है. बीते साल के आखिरी क्वार्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi 18 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ भारत की नंबर-1 की पॉजिशन पर मौजूद है.

Xiaomi Xiaomi
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

Xiaomi एक चीनी कंपनी है और भारत में इसके लाखों हैंडसेट मौजूद हैं. बीते साल के आखिरी क्वार्टर में कंपनी 18 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ पहले स्थान पर थी. कंपनी ने बताया कि भारत में स्क्रूटनी के चलते कई चीनी कंपनियों को यहां ऑपरेशन में परेशानी आ रही है. 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi India के प्रेसिडेंट मुरलीकृष्णन बी ने भारत सरकार को एक लेटर भेजा. 6 फरवरी को भेजे गए गए इस लेटर में उन्होंने कुछ चुनिंदा मुद्दों को उठाया. 

Advertisement

सरकार ने पूछा, मैन्युफैक्चरिंग को कैसे बढ़ावा दें? 

दरअसल, Xiaomi ने यह लेटर इसलिए भेजा है क्योंकि सरकार ने कंपनी से पूंछा था कि देश में कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए. इसके लिए सरकार ने कुछ सुझाव भी मांगे थे. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi Redmi A3 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 10 हजार रुपये से कम होगी कीमत

Xiaomi ने कहा, स्क्रूटनी की वजह से परेशानी 

रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi ने अपने लेटर में लिखा कि भारत सरकार के द्वारा चीनी कंपनियों की स्क्रूटनी के कारण स्मार्टफोन के कंपोनेंट सप्लायर को यहां ऑपरेशन में हिचक हो रही है. कई चीनी कंपनियों को भारत में अपना प्लांट लगाने में डर भी लग रहा है, क्योंकि यहां चीनी कंपनियों स्क्रूटनी की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: ये है 108MP कैमरा वाले सबसे सस्ते फोन्स की लिस्ट, Realme से लेकर Xiaomi तक हैं शामिल

Advertisement

भारत में Xiaomi की हिस्सेदारी 18%

दरअसल, भारतीय मोबाइल बाजार में शाओमी की हिस्सेदारी 18 पर्सेंट की है. कंपनी भारत में अपने स्मार्टफोन को असेंबल करती है. इतना ही नहीं, भारत में भी कंपनी कई कंपोनेंट को तैयार करती है. Xiaomi के भारत में कई  Made In India स्मार्टफोन मौजूद हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement