Advertisement

Xiaomi का Smart Speaker भारत में लॉन्च, बोलने से होगा काम, कीमत भी बजट में

Xiaomi Smart Speaker को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Xiaomi के इस स्मार्ट स्पीकर में कई फीचर्स दिए गए हैं. इसे गूगल होम ऐप से कनेक्ट करके स्मार्ट होम एक्सपीरियंस मिलेगा. 

Xiaomi Smart Speaker Xiaomi Smart Speaker
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST
  • बिल्ट इन स्मार्ट वॉयस असिस्टेंट का मिलेगा सपोर्ट
  • Bluetooth 5.0 का भी दिया गया है सपोर्ट

Xiaomi Smart Speaker को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है. Xiaomi का ये Smart Speaker कई इम्प्रूव्ड फीचर्स जैसे IR कंट्रोल, स्मार्ट होम कंट्रोल सेंटर, बैलेंस्ड साउंड फील्ड, LED क्लॉक डिस्प्ले और दूसरे फीचर्स के साथ आता है. 

कीमत और उपलब्धता

Xiaomi Smart Speaker (IR Control) को कंपनी ने 4,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इस स्मार्ट स्पीकर को Mi site, Mi Homes, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. 

Advertisement

Xiaomi Smart Speaker (IR Control) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi के इस Smart Speaker में 1.5-इंच मोनो स्पीकर दिया गया है. इसमें बिल्ट इन स्मार्ट वॉयस असिस्टेंट (गूगल असिस्टेंट)और Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि इस स्मार्ट स्पीकर से पावर पैक्ड परफॉर्मेंस डिलीवर की जाएगी. 

गूगल असिस्टेंट का भी मिलेगा सपोर्ट

कंपनी ने बताया है कि शाओमी स्मार्ट स्पीकर (IR कंट्रोल) को लेकर कंपनी ने बताया है कि ये टेक्नोलॉजी और क्राफ्टमेनशिप का परफैक्ट ब्लेंड है. ये कंज्यूमर्स को ट्रूली एक्सेप्शनल साउंड एक्सपीरियंस बिल्ट इन गूगल असिस्टेंट के साथ देता है. 

इस स्पीकर में IR कंट्रोल, एक वॉयस रिमोट कंट्रोल होम अप्लायंसेज के लिए दिया गया है. कंज्यूमर्स इस डिवाइस को Xiaomi Home App के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं. इसे गूगल होम ऐप से कनेक्ट करके स्मार्ट होम एक्सपीरियंस मिलेगा. 

Advertisement

Xiaomi Smart Speaker (IR Control)  में LED डिस्प्ले दिया गया है. ये एडॉप्टिव ब्राइटनेस के साथ आता है. इस स्मार्ट स्पीकर को कंज्यूमर अलार्म की तरह भी यूज कर सकते हैं और अलार्म सेट करते समय अपने फेवरेट सॉन्ग, सिंगर, सीन को सेट कर सकते हैं. इसमें बिल्ट इन Chromecast भी दिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement