Advertisement

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया स्मार्ट फैन, फीचर्स ऐसे की जानकर रह जाएंगे दंग, इतनी है कीमत

Xiaomi Smart Standing Fan 2 को लॉन्च कर दिया गया है. इस डिवाइस को बिक्री के लिए भी उपलब्ध करवा दिया गया है. इसे आप बोल कर कंट्रोल कर सकते हैं.

Xiaomi Smart Standing Fan 2 Xiaomi Smart Standing Fan 2
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST
  • इस स्मार्ट फैन में दिए गए हैं 100 स्पीड लेवल्स
  • कंपनी का दावा ज्यादा शोर भी नहीं करता है ये पंखा

Xiaomi ने अपना नया प्रोडक्ट भारत में लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच नहीं बल्कि Smart Standing Fan 2 है. जैसा की नाम से ही साफ है ये स्मार्ट फैन यूजर्स को घर को ठंडा रखने में मदद करेगा. इसे कंपनी ने बजट कीमत पर पेश किया है. 

कंपनी ने Xiaomi Smart Standing Fan 2 को Quiet Smart, Quiet Cool बताया है. इसमें BLDC मोटर का यूज किया गया है जो नेचुरल ब्रीज मोड के साथ आता है. इस फैन का डिजाइन भी यूनिक है. ये 7+5 विंग शेप्ड ब्लेड के साथ आता है. 

Advertisement

ये नया स्मार्ट फैन 3 डायमेंशनल एयर फ्लो के साथ आता है. इसमें 100 स्पीड लेवल्स दिए गए हैं. इसका डिजाइन काफी लाइटवेट है. इसका वजन केवल 3 किलोग्राम है. यूजर प्रीफरेंस पर Smart Standing Fan 2 के स्टैंड को एक्सटेंड या कॉन्ट्रैक्ट किया जा सकता है. 

कंपनी का कहना है ये मिनिमल नॉइज लेवल 30.2dB जबकि मैक्सिमम एयरफ्लो हिट 55.8dB ही है. इसमें स्मार्ट अल्गोरिदम दिया गया है जिससे ये नेचुरल ब्रीज सिमुलेट करता है. जैसा की ऊपर बताया गया है Xiaomi Smart Standing Fan 2 100 स्पीड लेवल्स के साथ आता है. 

इसे Xiaomi Home App के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. ये प्रोडक्ट वॉयस कंट्रोल को भी सपोर्ट करता है जिसे Google Assistant या Amazon Alexa के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें स्मार्ट होम हब के जरिए पेयर करके रिमोटली कंट्रोल किया जा सकता है. 

Advertisement

Xiaomi Smart Standing Fan 2 को साफ करने के लिए इसे 6 आसान स्टेप्स में खोला जा सकता है. इस डिवाइस की कीमत Mi India की ऑफिशियल वेबसाइट पर 6,999 रुपये रखी गई है और इसे खरीदने के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement