Advertisement

Xiaomi Smart TV 5A Pro भारत में लॉन्च, मिलती है 32-inch स्क्रीन, जानिए कीमत और फीचर्स

Xiaomi Smart TV 5A Pro Price in India: शाओमी ने अपना नया टीवी लॉन्च कर दिया है. यह टीवी बजट सेगमेंट में लॉन्च हुआ है और इसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम है. कंपनी का नया टीवी Android 11 पर बेस्ड Patch Wall 4 UI पर काम करता है. टीवी में आपको इन-बिल्ट क्रोमकास्ट, गूगल प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट जैसे कई ऑप्शन मिलते हैं. आइए जानते हैं इस टीवी की कीमत और दूसरे फीचर्स.

Xiaomi Smart TV 5A Pro हुआ लॉन्च Xiaomi Smart TV 5A Pro हुआ लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • Xiaomi ने लॉन्च किया नया बजट स्मार्ट टीवी
  • नया टीवी एंड्रॉयड 11 टीवी पर बेस्ड है
  • इसमें आपको 1.5GB RAM और 8GB स्टोरेज मिलता है

Xiaomi ने भारत में अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है, जो बजट रेंज में आता है. Xiaomi Smart TV 5A Pro को कंपनी ने 32-inch स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है. ब्रांड ने लेटेस्ट टीवी को 20 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया है. इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मार्केट से खरीद सकेंगे. 

यह कंपनी के Xiaomi Smart TV 5A सीरीज का पहला 32-inch स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी है. कंपनी के कई दूसरे मॉडल भी इस प्राइस सेगमेंट में पहले से मौजूद है. शाओमी का सीधा मुकाबला OnePlus, Realme, Vu और दूसरे ब्रांड्स से होगा.

Advertisement

ब्रांड का लेटेस्ट टीवी HD पैनल के साथ आता है और यह एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Patch Wall 4 UI पर काम करता है. आइए जानते हैं कंपनी के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी की कीमत और फीचर्स की डिटेल्स. 

Xiaomi Smart TV 5A Pro की कीमत और सेल 

शाओमी ने इस टीवी को अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च किया है. Xiaomi Smart TV 5A Pro की कीमत 16,999 रुपये है. हैंडसेट को आप Mi.com, Amazon, Flipkart और दूसरे ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. टीवी की सेल डेट्स का ऐलान अभी नहीं हुआ है. जल्द ही कंपनी इसके ऑफर्स और सेल डिटेल्स का ऐलान भी करेगी. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स? 

Xiaomi Smart TV 5A Pro में 32-inch का HD डिस्प्ले मिलता है, जो 1366 x 768 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ आता है. इसमें आपको 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल, 60Hz रिफ्रेश रेट, 85 परसेंट NTSC कलर गैमॉट मिलता है. टीवी में Vivid Picture Engine दिया गया है, जो डिस्प्ले में एक्स्ट्रा कलर, कॉन्ट्रास्ट और डेप्थ जोड़ता है.

Advertisement

टीवी के साथ आपको बॉक्स में वॉल माउंट नहीं मिलेगा. शाओमी स्मार्ट टीवी में आपको 24W का साउंड आउटपुट मिलता है. इसमें Dolby Audio, DTS:X और DTS Virtual: X का सपोर्ट दिया गया है. स्मार्ट टीवी Android 11 TV OS पर काम करता है.

इसमें कंपनी का Patch Wall 4 UI मिलता है, जिसमें IMDb इंटीग्रेशन, यूनिवर्सल सर्च और दूसरे ऑप्शन मिलते हैं. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Bluetooth 5.0 और डुअल बैंड Wi-Fi मिलता है.

स्मार्ट टीवी में क्वाड कोर Cortex A55 CPU मिलता है, जो Mali G31 MP2 GPU के साथ आता है. इसमें 1.5GB का RAM और 8GB स्टोरेज मिलेगा. टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट, दो HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट और 3.5mm जैक मिलता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement