Advertisement

Xiaomi का धमाका, लॉन्च किए तीन नए Smart TV, कम कीमत में मिलेगी बड़ी स्क्रीन

Xiaomi Smart TV Price in India: शाओमी ने भारत में नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं. ये सभी टीवी Google TV प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं और Xiaomi की X Pro सीरीज का हिस्सा हैं. कंपनी ने इसमें तीन स्क्रीन साइज का ऑप्शन दिया है. इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी जोड़े गए हैं. आइए जानते हैं इस सीरीज के टीवी की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Xiaomi Smart TV X Pro सीरीज हुई लॉन्च Xiaomi Smart TV X Pro सीरीज हुई लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Smarter Living इवेंट में नई टीवी सीरीज, एयर प्यूरीफायर, रोबोट वैक्यूम क्लीनर और एक ट्रिमर लॉन्च किया है. ब्रांड ने Google TV पर बेस्ड नए टीवी लॉन्च किए हैं, जो Xiaomi Smart TV X Pro सीरीज का हिस्सा हैं. 

इस सीरीज में कंपनी ने तीन स्क्रीन साइज का ऑप्शन जोड़ा है. कंपनी की मानें तो नए टीवी सीरीज में कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे. कंज्यूमर्स को इस सीरीज में 4K HDR क्वालिटी की पिक्चर मिलेगी. आइए जानते हैं इस सीरीज के टीवी की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स. 

Advertisement

Xiaomi Smart TV X Pro सीरीज की कीमत

कंपनी ने Xiaomi Smart TV X Pro सीरीज को 31,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. इस सीरीज में 55-inch, 50-inch और 43-inch स्क्रीन साइज का ऑप्शन मिलेगा. 55-inch स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये है. इस टीवी को आप 45,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकेंगे. 

वहीं Xiaomi Smart TV X Pro का 50-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट 41,999 रुपये का है, जिसे आप 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस सीरीज का सबसे छोटा टीवी 43-inch स्क्रीन साइज में आता है. इसकी कीमत 32,999 रुपये है, जिसे आप 31,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी सेल 19 अप्रैल 2023 को होगी. इसे आप Flipkart, Mi.com और दूसरे रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Xiaomi Smart TV X Pro सीरीज में 4K HDR डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन Dolby Vision IQ और Vivid पिक्चर इंजन 2 के साथ आता है. इसमें बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा. इसमें 40W के स्पीकर मिलते हैं. टीवी को आप तीन स्क्रीन साइज- 43-inch, 50-inch और 55-inch स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

ये टीवी Google TV प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं. इसमें आपको स्ट्रीमिंग ऐप्स, लाइव टीवी और दूसरे ऑप्शन होम स्क्रीन पर मिलेंगे. इसमें इन-बिल्ट क्रोमकास्ट का भी ऑप्शन दिया गया है. सीरीज प्रीमियम लुक के साथ आती है. इसमें एलुमिनियम एलॉय फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement