Advertisement

Xiaomi Studio भारत में लॉन्च, फोन से ही शूट कर दी पहली फिल्म, Youtube पर मुफ्त में मौजूद

Xiaomi ने भारत में अपना प्रोडक्शन हाउस Xiaomi Studio लॉन्च कर दिया है. साथ ही पहली फिल्म The Rolling Ball का प्रीमियर किया, जो मुफ्त में Youtube पर मौजूद है. इस मूवी के लिए कंपनी ने अपने फ्लैगशिप फोन Xiaomi 13 Pro का इस्तेमाल किया है, जिसमें Leica ब्रांडिंग का कैमरा दिया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Xiaomi भारत में लाया अपना Xiaomi Studio. (फोटोः प्रतिकात्मक, फाइल फोटो) Xiaomi भारत में लाया अपना Xiaomi Studio. (फोटोः प्रतिकात्मक, फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

Xiaomi ने भारत में अपना प्रोडक्शन हाउस Xiaomi Studio को लॉन्च कर दिया है. कंपनी अपनी पहली फिल्म The Rolling Ball का प्रीमियर किया. कुछ मिनट की इस मूवी को यूट्यूब पर भी जाकर देख सकता हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

फिल्म The Rolling Ball को Xiaomi के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro का यूज़ करके शूट किया गया. इससे स्मार्टफोन की क्रिएटिविटी दिखाने की कोशिश की है.  इस फिल्म को Dolby और Qualcomm के साथ मिलकर तैयार किया है. 

Advertisement

Youtube के इस चैनल्स पर मुफ्त 

शाओमी की यह मूवी मौजूदा समय में Xiaomi India के ऑफिशियल Youtube चैनल्स पर मौजूद है. यूट्यूब पर यह 2:36 मिनट का वीडियो है. इसमें एक भारतीय क्रिकेटर सफर दिखाया है. इसकी शुरुआत एक छोटे बच्चे से होती है, जो लास्ट में जाकर एक बल्लेबाज बनता है. 

ये भी पढ़ेंः Redmi Note 12 5G सबसे कम क़ीमत पर, सेल में मिलेगा काफ़ी सस्ता

Xiaomi Studio का जरूरत 

Xiaomi Studio शाओमी ब्रांड का पहला प्रोडक्शन हाउस है. कंपनी का एक इंपोर्टेंट कैंपेन Innovation for Everyone है और शाओमी स्टूडियो उसी का हिस्सा है. स्टूडियो ने दावा किया है कि वह मोबाइल यूजर्स को अपनी अंदर की क्रिएटिविटी निकालने की मौका देगी.

मूवी कम्यूनिटी को करेगी इनवाइट 

Xiaomi Studio इसके साथ मूवी बनाने वाली कम्यूनिटी को इनवाइट करेगी कि वह उसे ज्यादा से ज्यादा क्रिएटिवी सिनेमैटिक कंटेंट क्रिएट करने में मदद करे. शाओमी स्टूडियो का एक्सेस दुनियाभर की कम्यूनिटी कर सकेगी. कंपनी का मकसद लोगों को यह बताना है कि Xiaomi 13 Pro एक दमदार स्मार्टफोन है.  

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Xiaomi के फ़ोन्स और TV पर डिस्काउंट की बरसात, कंपनी ने किया सेल का ऐलान

Xiaomi 13 Pro में दमदार कैमरा 

Xiaomi 13 Pro में leica ब्रांडिंग का कैमरा इस्तेमाल किया है, जिसमें बैक पैनल पर ट्रिपल सेंसर हैं. इसमें 50MP का ट्रिपल कैमरा है, जो IMX989 का सेंसर दिया है. साथ ही यह फोन Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आता है. इसमें 120Hz का LTPO का यूज़ किया है. शाओमी के इस हैंडसेट की कीमत 74,999 रुपये है, जिसमें 12 GB + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. यह कीमत ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement