Advertisement

Xiaomi ने Apple को दी पटखनी, अगस्त महीने में सबसे ज्यादा बिक्री वाला दूसरा ब्रांड बना

Xiaomi Overtakes Apple: शाओमी ने ऐपल को पछाड़ दिया है. कंपनी दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिक्री वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. Xiaomi ने ऐपल को तीसरे नंबर पर धकेल दिया है. वहीं Samsung अभी भी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में टॉप पर है. आइए जानते हैं अगस्त महीने में शाओमी ने ऐपल को कैसे पछाड़ा है.

Xiaomi ने ऐपल को पछाड़ा Xiaomi ने ऐपल को पछाड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में एक बड़ा उलटफेर सामने आया है. चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi दुनियाभर में स्मार्टफोन बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. अगस्त 2021 के बाद ये पहला मौका है, जब Xiaomi ने ऐपल को पछाड़ा है. हालांकि, शाओमी के सेल्स वॉल्यूम में बड़ी बढ़ोतरी नहीं हुई है. 

ऐसा ऐपल की सेल कम होने की वजह से हुआ है. काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi साल 2024 में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है. Xiaomi ने अगस्त महीने में आउटपरफॉर्म किया है, जिसका कंपनी को फायदा हुआ है. 

Advertisement

Xiaomi ने की मार्केट में वापसी

प्रमुख मार्केट्स में गिरावट होने के बाद भी शाओमी ने अपनी स्ट्रैटजी के बदौलत अच्छा परफॉर्म किया है. साल 2022 और 2023 की पहली छमाही में कंपनी की ग्रोथ में गिरावट रही थी, लेकिन उसके बाद Xiaomi ने रेस में वापसी की है. अपने प्रोडक्ट्स, सेल्स और चैनल स्ट्रैटजी में बदलाव की वजह से कंपनी को अब फायदा होता दिख रहा है. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने कटरीना कैफ को बनाया ब्रांड एंबेसडर, 7 साल बाद हुई कंपनी के साथ वापसी

पिछले कुछ तिमाही में शाओमी के सभी प्रमुख बाजारों में इकोनॉमिक रिकवरी हुई है. लोअर प्राइस बैंड की वजह से डिमांड बढ़ी है और कंपनी को फायदा हुआ है. 200 डॉलर से कम के स्मार्टफोन मार्केट में शाओमी की पकड़ काफी मजबूत है. कंपनी लगातार कॉम्पिटेटिव प्राइस पर 5G डिवाइसेस को लॉन्च कर रही है. 

Advertisement

खासकर Redmi 13 और Note 13 सीरीज के बदौलत कंपनी को ज्यादा फायदा मिला है. Redmi के स्मार्टफोन्स काफी पॉपुलर हैं और इसकी वजह से Xiaomi को फायदा होता है. दूसरे पायदान पर शाओमी के पहुंचने की वजह हाल की तिमाही में कंपनी की अच्छी ग्रोथ है. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने लॉन्च की नई Smart TV और Redmi Watch 5 Active, 7 हजार तक मिलेगा डिस्काउंट

ऐपल करेगा वापसी

वहीं दूसरी तरफ Apple पर इस सीजन का प्रभाव भी पड़ा है. कंपनी नए iPhones सितंबर में लॉन्च करती है, जिसकी वजह से इस तिमाही में ब्रांड की सेल कम होती है. खासकर अगस्त महीने में iPhones की बिक्री कम रहती है. iPhone 16 सीरीज के सेल पर जाने के बाद कंपनी वापस अपना स्थान हासिल कर सकती है.

पहली पोजिशन पर Samsung बरकार है. चूंकि, सितंबर में नए iPhones लॉन्च हुए हैं और अगले कुछ दिनों में त्योहारी सीजन की शुरुआत होगी. ऐसे में Apple के फोन्स की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी एक बार फिर दूसरे स्थान या फिर पहले स्थान पर भी पहुंच सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement