Advertisement

होली पर मिलेगी Xiaomi की ‘Pulse’ Water Gun? 30 फीट दूर का लगा सकती है निशाना, सामने आया टीजर

Xiaomi water gun इस समय भारत में काफी चर्चा में है. Xiaomi India के मार्केटिंग डिविजन में एसोसिएट डायरेक्टर संदीप शर्मा ने इस वॉटर गन के साथ वीडियो पोस्ट किया है. ऐसे में कई लोगों के बीच ये उम्मीद लगाई जा रही है कि शायद Xiaomi इस वॉटर गन को भारत में भी लॉन्च करेगी. यह यह एक हाईटेक वॉटर गन है, जिसमें कई अच्छे फीचर्स हैं.

Xiaomi Water gun (Photo: alibaba.com) Xiaomi Water gun (Photo: alibaba.com)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

Holi आने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं और लोगों ने इसको लेकर अपनी-अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है. कई लोगों को Water Gun का भी शौक होता है, ताकि वह दूसरों को आसानी से भिगा सकें. 

होली से कुछ दिन पहले ही  Xiaomi की Water Gun ‘Pulse’ इंटरनेट पर सामने आई है. इस वॉटर गन को Xiaomi India में मार्केटिंग में एसोसिएट डायरेक्टर संदीप शर्मा ने अपने ऑपिशियल X अकाउंट पर पोस्ट किया है. 

Advertisement

Xiaomi Water Gun Pulse के फीचर्स 

21 सेकेंड के इस वीडियो में Xiaomi Water Gun Pulse का डिजाइन और खूबियों को दिखाया है. साथ ही इसे रिफिल कैसे करते हैं? और इसमें यूज़ करने के 2 मोड दिए गए हैं. व्हाइट कलर में आने वाली यह वॉटर गन बैटरी से चलती है. इसमें एक छोटा सा HD डिस्प्ले भी है. 

संदीप शर्मा ने X पर किया पोस्ट 

LED लाइट का इस्तेमाल किया 

Water Gun में पानी का लेवल बताने के लिए LED लाइट का इंडिकेटर दिया है. यह इंडिकेटर ब्लू लाइट के रूप में है. फायरिंग के लिए दो मोड्स दिए हैं, जो लाइट इफेक्टस के साथ काम करते हैं. हालांकि ये भारत में लॉन्च होगा या नहीं, उसके बारे में कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. 

यह भी पढ़ें: iQOO Z9 First Impressions: कम कीमत में पावरपैक्ड स्मार्टफोन, जानिए कैसा है?

Advertisement

15 सेकेंड में हो जाती है फुल 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वॉटरगन का टैंक सिर्फ 10-15 सेकेंड में फुल हो जाता है. इसकी रेंज 7-9 मीटर है, यानी यह 30 फीट दूरी तक पानी फेंक सकती है. यह एक सेकेंड में 15 वॉटर शॉट्स मार सकती है, जिसके बाद आपकी जीत पक्की है. 

यह भी पढ़ें: अब सस्ते में खरीदे OnePlus का ये शानदार स्मार्टफोन

होली के अलावा काफी काम की है ये गन 

हालांकि यह कोई खिलौना नहीं है, यह एक हाई प्रेशर वॉटर गन है. इसका इस्तेमाल कार, फ्लोर आदि की सफाई में किया जा सकता है. साथ ही इसकी मदद से आप अपने किसी पालतू जानवर को भी नहला सकते हैं. अभी यह वॉटर गन सिर्फ चीन में लॉन्च हुई है, भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई डिटेल्स नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement