Advertisement

OnePlus 9 के बाद अब Xiaomi Mi 11 की बारी, भारत में होगा लॉन्च

OnePlus 9 सीरीज लॉन्च के ठीक एक दिन बाद Xiaomi ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक Mi 11 सीरीज को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST
  • Xiaomi भारत में Mi 11 लॉन्च करने की तैयारी में है.
  • Xiaomi Mi 11 को 29 मार्च को ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा.

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने कहा है कि भारत में भी Mi 11 लॉन्च किया जाएगा. Mi 11 कंपनी का फ्लैगशिप सीरीज है जिसे 29 मार्च को ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा. 

आम तौर पर Xiaomi भारत में अपने फ्लैगशिप नहीं लाती है, लेकिन पिछले कुछ समय से ये ट्रेंड बदल चुका है. Xiaomi इंडिया हेड और ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु जैन ने एक ट्वीट में कहा है कि Mi 11 भारत में जल्दी ही लॉन्च किया जाएगा. 

Advertisement

हालांकि भारत में Mi 11 सीरीज लॉन्च कब किया जाएगा इसकी टाइमलाइन अभी नहीं आई है. मनु जैन ने सोशल मीडिया पोस्ट में OnePlus लॉन्च इवेंट पर एक तरह से तंज भी कसा है. 

चूंकि OnePlus 9 लॉन्च इवेंट खत्म हुआ है और इसे लेकर खूब हाइप रही है. सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, 'जब दूसरे आपके अटेंशन लेने पर फोकस कर रहे हैं, तब हम फिक्शन को रियलिटी बनाने पर फोकस कर रहे हैं' 

Mi 11 के भारत आने को लेकर किए गए इस सोशल मीडिया पोस्ट के हेडर में Imagination+Innovation लिखा है. इस पोस्ट में लिखा है, 'इस तरह के शब्दों से आपका अटेंशन पाना मुश्किल है, लेकिन फिर भी हम चांस लेंगे' 

Mi 11 सीरीज में क्या होगा खास? 

Xiaomi Mi 11 सीरीज के फीचर्स, तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स लीक होने शुरू हो गए हैं. काफी जानकारियां सामने आ चुकी हैं. ये स्मार्टफोन OnePlus 9 सीरीज को टक्कर देने लायक हो सकता है. 

Advertisement

हाल ही में कुछ लीक्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं. इनमें देखा जा सकता है कि Mi 11 सीरीज के एक स्मार्टफोन के रियर कैमरा मॉड्यूल के पास एक छोटी स्क्रीन है. 

इस छोटी स्क्रीन को कैमरे के रियर व्यू फाइंडर के तौर पर पेश किया जा सकता है. फिलहाल साफ नहीं है कि इसका और यूजकेस क्या होगा. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement