Advertisement

भारत में आई Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार? बेंगलुरु इवेंट में किया शोकेस, 3 सेकेंड में पकड़ती है 100KM की स्पीड

Xiaomi ने मंगलवार को भारत में एक इवेंट का आयोजन किया. इस इवेंट के दौरान कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को भी शोकेश किया. इस कार का नाम Xiaomi su7 है. यह कार सिर्फ 2.78 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है. वहीं 10.67 सेकेंड में 0-200 किलोमीटर की स्पीड पर पहुंच जाती है. इसकी टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा की है.

Xiaomi Electric Car Xiaomi Electric Car
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

Xiaomi ने मंगलवार को भारत में एक इवेंट का आयोजन किया. इस इवेंट के दौरान कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को भी शोकेश किया. इस कार का नाम Xiaomi su7 है. इस कार की टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है और यह सिर्फ 3 सेकेंड से कम में 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है. 

Xiaomi ने बेंगलुरू में आयोजित इवेंट के दौरान वैसे तो स्मार्टफोन Redmi 13 5G को लॉन्च किया है, जो एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन है. इसके अलावा TWS और पावर बैंक को भी लॉन्च किया. इसके बाद कंपनी ने आखिर में इस कार पर से पर्दा उठाया. इस कार को भारत में अभी कंपनी ने लॉन्च नहीं किया है, सिर्फ इसे शोकेश किया है. लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल डिटेल्स सामने नहीं आई है. 

Advertisement

Xiaomi SU 7 कार के फीचर्स 

Xiaomi ने इवेंट के दौरान अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की खूबियों के बारे में भी बताया. यह एक फुली इलेक्ट्रिक कार है और इसका नाम Xiaomi SU 7 है. यह कार सिर्फ 2.78 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है. वहीं 10.67 सेकेंड में 0-200 किलोमीटर की स्पीड पर पहुंच जाती है. इसकी टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा की है.

यह भी पढ़ें: Xiaomi का बड़ा इवेंट, भारत में लॉन्च हुआ सस्ता 5G फोन, मिलेगा 108MP कैमरा, इतनी है कीमत

इसमें हैं कई मोड  

Xiaomi की इस इलेक्ट्रिक कार में इंडिविजुअल ड्राइव मोड दिया है. यह शाओमी स्मार्ट चेसिस पर तैयार की है. सेफ्टी के मद्देनजर कंपनी ने इसमें टॉप लेवल का ब्रेकिंग सिस्टम तैयार किया है. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने चुपके से किया ये काम, Tesla से पहले भारत लाई अपनी इलेक्ट्रिक कार SU7

Advertisement

सिंगल चार्ज में देती हैं इतनी रेंज 

Xiaomi की यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 800KM की रेंज देती है. 838NM का मैक्सिमम टॉर्क मिलता है और इसमें 673PS की मैक्सिमम पावर मिलती है. 

Xiaomi इलेक्ट्रिक कार की ये है कीमत 

चीन में इस कार को 215,900 युआन से लेकर 299,900 युआन (लगभग 30,000 अमेरिकी डॉलर से 40,000 अमेरिकी डॉलर) के बीच लॉन्च किया गया है. Xiaomi SU7 की लंबाई 4997 मिमी, चौड़ाई 1,963 मिमी, उंचाई 1455 मिमी और व्हीलबेस 3000 मिमी है. इसमें दो अलग-अलग व्हील साइज के विकल्प मिलेंगे जो कि क्रमश: 19 इंच और 20 इंच के व्हील मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement