Advertisement

Xiaomi vs Tesla: इलेक्ट्रिक कार की महाजंग! कौन किस पर पड़ेगा भारी?

Xiaomi अपनी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) ला रहा है, जो कई दमदार फीचर्स और बेहतरीन ड्राइविंग रेंज के साथ दस्तक दे सकती है. इस कार की इमेज सामने आई है, जिसमें इसका लुक्स साफ नजर आया है. यह C सेगमेंट की सिडान कार होगी और इसका मुकाबला Tesla Model 3 से हो सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Xiaomi Car EV जल्द ही दस्तक दे सकती है. Xiaomi Car EV जल्द ही दस्तक दे सकती है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

Xiaomi स्मार्टफोन मार्केट में अपना दबदबा बनाने के बाद अब कार के सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है. कंपनी अपनी पहली कार SU7 series से जल्द ही पर्दा उठा सकती है. इस कार की फोटो सामने आई है, जिससे उसका इसका लुक भी पता चलता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

दरअसल, Xiaomi अपनी इस पहली इलेक्ट्रिक कार की मदद से टेस्ला के कार बाजार प्रभावित कर सकता है. गौर करने वाली बात यह है कि कई लोगों ने सोशल मीडिया पर Xiaomi की कार का कंपेरिजन टेस्ला की कार से करना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

कहां तक पहुंची है Xiaomi की तैयारी? 

Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार के प्रोजेक्ट को हाल ही में चीन की मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी की तरफ से अप्रूवल मिला है. इससे उम्मीद की जा रही है, Xiaomi जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा सकता है. 

ये भी पढ़ेंः फोन है या हथौड़ा! Xiaomi 14 Pro से दीवार में ठोक दी कील, क्या इतना मजबूत हो गया है फोन

Xiaomi SU7 सीरीज में होंगी तीन कार 

Xiaomi SU7 सीरीज के अंदर की साइड से तीन मॉडल को पेश किया जा सकता है. इनके नाम SU7, SU7 Pro और SU7 Max होंगे. हालांकि अभी तक इन कारों की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

Xiaomi SU7 सीरीज के स्पेसिफिकेशन 

Xiaomi SU7 का मॉडल नंबर  BJ7000MBEVR2 या BJ7000MBEVA1 हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक C क्लास की सिडान कार होगी. इस कार में सिंगल मोटर होगी, जो 220kW (295hp) की पावर जनरेट कर सकता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Xiaomi 14 सीरीज हुई लॉन्च, सबसे पावरफुल प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा, पहली बार मिलेगा Hyper OS
 

हो सकती है BYD की कार जैसी बैटरी 

Xiaomi की इस कार में Lithium ion phosphate (LPT) बैटरीज का इस्तेमाल किया जाएगा. इस बैटरी की सप्लाई FinDream करेगा, जो BYD की सब्सिडरी कंपनी है. बताते चलें कि BYD एक जानी-मानी चीनी कार निर्माता कंपनी है. भारत में BYD के दो मॉडल मौजूद हैं, जिसमें एक इलेक्ट्रिक MPV और सिडान कार है. 

मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स 

Xiaomi की इस कार में यूजर्स को कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स  के मुताबिक इस कार में ऑप्शनल LiDAR टेक्नोलॉजी का यूज़ होगा, जो ड्राइवर असिस्सेंट की सुविधा देता है. बताते चलें कि Tesla में भी इस तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. साथ ही Google ने अपनी सेल्फ ड्राइविंग कार में LiDAR technology के साथ टेस्टिंग की थी. 

Xiaomi की कार का डाइमेंशन 

Xiaomi की इस कार के डाइमेंशन की बात करें तो इसमें 4,997mm की लेंथ मिलेगी और यह 1.963mm चौड़ी हो सकती है. इस कार में 1,455mm की हाइट मिलेगी. इसमें 3,000nm का व्हीलबेस मिलेगा. ऐसे में यह कार Tesla Model 3 की तुलना में ज्यादा बड़ी नजर आ सकती है.

Advertisement

Tesla Model 3  के फीचर्स 

Tesla Model 3 एक दमदार कार है और यह दुनियाभर में काफी पॉपुलर है. यह कार 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड सिर्फ 3.1 सेकेंड में पकड़ लेती है. यह कार सिंगल चार्ज में 535 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement