Advertisement

Xiaomi Walkie-Talkie से 5000 KM दूर तक कर सकेंगे बात, इतनी है कीमत

Xiaomi Walkie-Talkie 3 को लॉन्च कर दिया है. इसकी रेंज 5,000KM तक है. यानी आप इससे 5000 किलोमीटर दूर तक बात कर सकते हैं. इसकी कीमत बजट में रखी गई है.

Xiaomi Walkie-Talkie 3 Xiaomi Walkie-Talkie 3
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST
  • Walkie-Talkie 3 Xiaomi का लेटेस्ट प्रोडक्ट
  • फिलहाल इसे चीन में किया गया है लॉन्च

Xiaomi नए-नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करता रहता है. अब Xiaomi ने walkie-talkie का थर्ड जेनरेशन लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे Xiaomi Walkie-Talkie 3 नाम दिया है. कंपनी का ये लेटेस्ट प्रोडक्ट काफी ज्यादा अफोर्डेबल है. 

Xiaomi Walkie-Talkie 3 को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत Yuan 399 (लगभग 4,700 रुपये) है. इस डिवाइस में पिछले जेनरेशन के मुकाबले कई इम्प्रूवमेंट्स किए गए हैं. इसमें 4G Full Netcom का भी सपोर्ट दिया गया है. 

Advertisement

4G Full Netcom चीन के तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को सपोर्ट करता है. इस फीचर की वजह से Xiaomi Walkie-Talkie 3 से 5,000KM तक की दूरी पर बात किया जा सकता है. हालांकि, ये बातचीत चीन के अंदर ही हो सकती है.

ये लिमिट ट्रेडिशनल इंटरकॉम कॉल डिस्टेंस से काफी ज्यादा है. Xiaomi Walkie-Talkie 3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें इंडिपेंडेंट ग्रुप बिल्डिंग, क्विक टीम फॉर्मेशन और प्राइवेट इंटरकॉम के ऑप्शन्स दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें:- Samsung के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन का नया वैरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए खासियत

इसके लिए किसी एडवांस सेटिंग की जरूरत नहीं होगी. इसमें OTA अपग्रेड्स का भी सपोर्ट भी दिया गया है जिससे माना जा रहा है कि आने वाले समय में इसमें और भी फीचर्स को अपडेट किया जा सकता है. Mi Walkie Talkie 3 में कई इंटरकॉम मैथेड डैसे वन-टू-वन इंटरकॉम, वन-टू-मेनी इंटरकॉम के साथ टू-वे वॉयस कॉल का भी ऑप्शन दिया गया है. 

Advertisement

इसमें हाई-परफॉर्मसेंस ऑडियो सिस्टम 40mm लार्ज साइज स्पीकर यूनिट और एक प्रोफेशनल ऑडियो प्रोसेसिंग चिप के साथ दिया गया है. इससे पुराने मॉडल की तुलना में 30 परसेंट ज्यादा वॉल्यूम इसमें मिलता है. इसके अलावा इसमें एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन अल्गोरिदम या ENC का सपोर्ट भी दिया गया है. Xiaomi Walkie-Talkie 3 में 3,000mAh की बैटरी दी गई है जिससे ये 100 घंटे तक अल्ट्रा-लॉन्ग स्टैंडबाई टाइम पर चलती है.

इसे 60 घंटे तक यूज किया जा सकता है. इसमें दो कलर डिस्प्ले दिया गया है और ये IP54 प्रोटेक्शन के साथ आता है. इसमें इंटीग्रेटेड बैक क्लिप भी दिया गया है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ का भी ऑप्शन दिया गया है. इसमें Type-C इंटरफेस का सपोर्ट भी दिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement