Advertisement

Yahoo Answers याद है? ये सवाल-जवाब पोर्टल अब बंद किया जा रहा है

90s किड्स के लिए इंटरनेट पर सवाल-जवाब के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन रहा है Yahoo Answers. अब ये बंद हो रहा है. अपना डेटा डाउनलोड कर सकते हैं.

Yahoo Answers Yahoo Answers
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST
  • Yahoo Answers की शुरुआत 16 साल पहले की गई थी.
  • Yahoo Answers पर 20 अप्रैल से सवाल या जवाब पोस्ट नहीं किए जा सकेंगे.

Yahoo Answers .. नाम तो सुना ही होगा. 90s किड के लिए लंबे समय तक Yahoo Anwer नंबर-1 डेस्टिनेशन रहा है. किसी भी तरह के सवाल का जवाब Yahoo Answers पर मिल जाता था. 

यहां प्राइवेसी का भी पूरा इंतजाम था -- यानी लोग खुद अपना नाम बदल कर सवाल पोस्ट किया करते थे. सर्च रिजल्ट में भी पहले किसी सवाल के जवाब के लिए Yahoo Anwers नंबर-1 पर आता था. हालांकि हर सवाल का यहां सही जवाब नहीं मिलता था. 

Advertisement

Yahoo Answers बंद हो रहा है. 4 मई को Yahoo Answers शट डाउन कर दिया जाएगा. 4 मई से Yahoo Answers की वेबसाइट सीधे Yahoo के होम पेज पर रीडायरेक्ट कर देगी, यानी Yahoo Answers नहीं दिखेगा. 

गौरतलब है कि Yahoo Answers 2005 से है और ये पोर्टल लगातार लोगों की मदद करता आया है. जब सोशल मीडिया नहीं थे, तब ये लोगों के लिए एक तरह का सोशल मीडिया ही था. 

Yahoo भी अब पहले की तरह नहीं रहा है. क्योंकि लगातार लॉस की वजह से Yahoo को Verizon ने खरीद लिया था. 2017 में 5 बिलियन की डील हुई थी और Yahoo बिक गया था. 

Yahoo Answers के होम पेज पर टॉप में बैनर लगाया गया है. यहां लिखा है कि Yahoo Answers 4 मई 2021 से बंद किया जा रहा है और 20 अप्रैल 2021 से ये सिर्फ रीड ऑनली मोड में रहेगा. यानी सिर्फ सवाल जवाब पढ़े जा सकेंगे. 

Advertisement

Yahoo Answers पर अब लोग लगातार ये सवाल पोस्ट कर रहे हैं कि इसे क्यों बंद किया जा रहा है. बंद किए जाने की वजह क्या है. 

बहरहाल यूजर्स 30 जून तक अपना डेटा डाउनलोड कर सकते हैं. इस डेटा में यूजर्स के सवालों की लिस्ट, जवाबों की लिस्ट, इमेज शामिल होंगे. यानी जो भी यूजर जेनेरेटेड कॉन्टेंट होगा उसे यूजर्स डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि दूसरे यूजर्स के सवाल जवाब आप डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. 

वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक Yahoo Answers पर ऐक्टिव यूजर्स को ये बताया गया है कि इसे बंद क्यों किया जा रहा है. कहा गया है कि पिछले कुछ सालों से Yahoo Answers की लोकप्रियता कम हो गई है. 

जाहिर है लोकप्रियता कम होने की वजह से Verizon को इससे रेवेन्यू भी कम आ रहा होगा. ऐसे में कंपनी चाहती है कि इससे ध्यान और रिसोर्स हटा कर उन प्रोडक्ट्स पर ध्यान दिया जाएगा जो ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. 

20 अप्रैल से Yahoo Answers पर कोई भी सवाल पोस्ट नहीं किए जा सकेंगे और न ही जवाब दिए जा सकेंगे. कंपनी के मुताबिक Yahoo Answers के बंद होने से yahoo अकाउंट या सर्विस में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement