Advertisement

5G लॉन्च, मुकेश अंबानी का इशारा, कीमत पर खामोशी! 2022 के आखिर में 5G ने लूट ली महफिल

5G Launch in India: साल 2022 में कई बड़े इवेंट्स हुए, लेकिन टेक्नोलॉजी सेक्टर में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाला एक इवेंट 5G रहा. भारत में 5G सर्विसेस की लॉन्चिंग भले ही साल की आखिरी तीमाही में हुई हो, लेकिन इसकी चर्चा पूरे साल रही. आइए जानते हैं किस तरह भारत में साल 2022 पूरी तरह से 5G के नाम रहा.

5G लॉन्च के नाम रहा साल 2022, चर्चाओं में रही टेक्नोलॉजी 5G लॉन्च के नाम रहा साल 2022, चर्चाओं में रही टेक्नोलॉजी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

टेलीकॉम जगत में इस साल एक नए युग की शुरुआत हुई है. भारत में 5वीं पीढ़ी का नेटवर्क लॉन्च किया गया है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार साल 2022 में टेलीकॉम सेक्टर में 5G युग आया है. साल 2022 जाने वाला है और इस साल के जाने के साथ टेलीकॉम सेक्टर में मिली उपलब्धियों पर भी हमें चर्चा करनी चाहिए. 

भले ही आपको 5G नेटवर्क अभी नहीं मिल रहा हो, लेकिन आधिकारिक रूप से जब भी इसकी शुरुआत की बात होगी, तो साल 2022 का नाम आएगा. 1 अक्टूबर 2022 को IMC में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5वीं पीढ़ी का नेटवर्क लॉन्च किया है. फिलहाल 5G की सुविधा सिर्फ चुनिंदा शहरों में मिल रही है. 

Advertisement

देश की दो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां Jio और Airtel ने अपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है. 5G को पूरे देश तक पहुंचने में मार्च 2024 तक का वक्त लगेगा. जियो ने शुरुआत में 4 शहरों में अपनी 5G सर्विस शुरू की थी, जबकि एयरटेल ने 8 शहरों में अपनी 5G सर्विस लॉन्च की है. इसका विस्तार चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है. 

क्या भारत में सबसे सस्ती होगी 5G सर्विस? 

भले ही 5G सर्विस भारत में लॉन्च हो गई हो, लेकिन कंपनियों ने अभी तक रिचार्ज प्लान का ऐलान नहीं किया है. उम्मीद की जा रही है कि 5G के लिए अलग से रिचार्ज प्लान नहीं आएगा. बल्कि टेलीकॉम कंपनियां एक साथ अपने पूरे पोर्टफोलियो को नए रूप में लॉन्च कर सकती है. वहीं जियो 5G लॉन्च के वक्त मुकेश अंबानी ने सर्विस की कीमतों को लेकर एक हिंट भी दिया था. 

Advertisement

5G लॉन्च पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, 'भारत में भले ही थोड़े देर से 5G की शुरुआत हुई हो, लेकिन हम दुनिया की तुलना में उच्च गुणवत्ता वाली और अधिक किफायती 5G सेवाओं को शुरू करेंगे.' यहां मुकेश अंबानी ने 5G रिचार्ज प्लान्स की कीमतें तो नहीं बताई, लेकिन एक संकेत दिया कि जियो की सर्विस दूसरी कंपनियों के मुकाबले सस्ती होंगी. 

10 गुना ज्यादा मिलेगी स्पीड 

5G नेटवर्क पर यूजर्स को 4G के मुकाबले ज्यादा स्पीड मिलेगी. जहां 4G नेटवर्क पर यूजर्स को 100Mbps तक की स्पीड मिलती है. वहीं 5G नेटवर्क पर ये स्पीड 1Gbps तक की है. नए जनरेशन के नेटवर्क पर ना सिर्फ ज्यादा स्पीड से डेटा मिलेगा. बल्कि यूजर्स को बेहतर कॉल और कनेक्टिविटी भी मिलेगी. 

इस नेटवर्क पर यूजर्स हाई स्पीड इंटरनेट के साथ बेहतरीन कनेक्टिविटी को भी इन्जॉय कर सकते हैं. हालांकि, जियो और एयरटेल दोनों ने अलग-अलग आर्किटेक वाला 5G नेटवर्क लॉन्च किया है. जहां एयरटेल 5G नॉन-स्टैंडअलोन आर्किटेक पर काम करता है. वहीं जियो 5G स्टैंड अलोन आर्किटेक पर काम करता है. 

लॉन्च के बाद पता चला फोन्स में नहीं आ रहा नेटवर्क 

5G नेटवर्क लॉन्च के बाद एक बड़ी जानकारी सामने आई है. लोगों ने जिन स्मार्टफोन्स को 5G सपोर्ट वाला समझकर खरीदा था, वे 5G रेडी निकले. इसमें से ज्यादातर में 5G नेटवर्क नहीं आ रहा था. हालांकि, स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर्र कंपनियों ने OTA अपडेट जारी कर इन फोन्स में 5G सपोर्ट का फीचर जोड़ा है. 

Advertisement

ऐपल तक के डिवाइस में यूजर्स को 5G का सपोर्ट नहीं मिल रहा था. हालांकि, अभी तक सभी स्मार्टफोन्स में ये अपडेट्स नहीं आए हैं. कंपनियां धीरे-धीरे अपडेट जारी कर रही हैं और उम्मीद है कि इस साल के अंत तक सभी यूजर्स को 5G सपोर्ट का अपडेट मिल जाएगा. ऐसा नहीं है कि इन फोन्स में 5G का फीचर नहीं था, बल्कि ज्यादातर मैन्युफैक्चर्र्स ने इसे डिसेबल रखा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement