Advertisement

क्रिप्टो मार्केट में तबाही, हजारों की गई नौकरी...! साल 2022 ने बदल दिया टेक वर्ल्ड

Year End 2022: साल 2022 खत्म होने वाला है. इस साल ने टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में काफी उथल पुथल मचाई है. बात चाहें मेटावर्स की करें या फिर क्रिप्टोकरेंसी की, लोगों को जिसकी उम्मीद नहीं थी इस साल वो सब देखने को मिला. ट्विटर को एलॉन मस्क ने खरीद लिया, जबकि मेटावर्स का भविष्य अंधेरे में दिख रहा है. आइए जानते हैं इस साल क्या क्या हुआ.

Year End 2022: साल 2022 में किस तरह से टेक वर्ल्ड में हुए बड़े बदलाव Year End 2022: साल 2022 में किस तरह से टेक वर्ल्ड में हुए बड़े बदलाव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

2022 अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चुका है. साल का आखिरी महीना चल रहा है. जल्द ही ये साल हमें अलविदा कह चुका होगा. हर साल की तरह इस साल भी हमें बहुत कुछ देखने को मिला है. बता करें टेक्नोलॉजी की दुनिया की तो संभवतः ये साल कई दिग्गजों के लिए बुरा साबित हुआ है. साल 2022 में हमें बहुत से डाउन फॉल देखने को मिले हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की दुनिया में हलचल रही, ट्विटर को एलॉन मस्क ने खरीद लिया, क्रिप्टोकरेंसी का बुलबुला हवा हो गया. ऐसी तमाम घटना इस साल हमें देखने को मिली हैं. फेसबुक को पहली बार इस साल घाटा हुआ और कंपनी ने 18 सालों में पहली दफा छंटनी की. आइए एक नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ घटनाओं पर. 

फेसबुक को घाटा और छंटनी 

साल 2022 सोशल मीडिया दिक्कत प्लेटफॉर्म Meta के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा. कंपनी को इस साल पहली बार घाटा हुआ. इसके लिए कंपनी ने ऐपल को जिम्मेदार बताया. हालांकि, इसका अंदाजा मेटा ने पहले ही लगा लिया था. साल 2004 में शुरू हुई इस कंपनी को पहली बार अपने प्लेटफॉर्म से लोगों की छंटनी करनी पड़ी.

फेसबुक ने बतौर कंपनी अपना नाम बदलकर मेटा कर लिया है. मार्क जकरबर्ग अभी भी इस कंपनी के प्रमुख हैं. इस साल कंपनी ने 11 हजार लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला किया, जो दिखाता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए ये साल कैसा रहा है. कंपनी को अपने कुछ प्रोजेक्ट बंद भी करने पड़े हैं.

Advertisement

क्रिप्टोकरेंसी का माया जाल टूटा

कोरोना वायरस महामारी में ट्रेडिंग का एक नया मार्केट सामने आया, जिसमें क्रिप्टोकरेंसी पर लोगों ने दांव लगाया. ऐसा नहीं ये मार्केट पहले से मौजूद नहीं था, बल्कि लॉकडाउन के दौरान पर इस पर चर्चा और लोगों को ध्यान काफी ज्यादा गया.

इस मार्केट में लोगों ने बहुत ज्यादा पैसे भी लगाएं और कुछ को काफी प्रॉफिट भी हुआ. शॉर्ट टर्म में अमीर बनने का सपना देखने वाले बहुत से लोग इस मार्केट में भाग कर आएं और ट्रेडिंग शुरू की. 

मगर कामयाबी का कोई शॉर्टकट नहीं होता, ये साल 2022 ने हमें बताया. साल 2022 की शुरुआत में बिटकॉइन और दूसरी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत काफी ऊपर पहुंच चुकी थी, लेकिन गर्मी के जाते-जाते इस मार्केट की रौनक भी चली गई. 

मेटावर्स का भविष्य अधर में 

Web 3.0 की चर्चा के साथ ही मेटावर्स को फ्यूचर बताया जा रहा था. हर तरफ NFT, मेटावर्स, ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी की चर्चा हो रही थी. फेसबुक भी मेटावर्स पर बड़ा दांव खेल रहा था. लॉकडाउन के दौरान वर्चुअल रियलिटी एक बड़ा मार्केट तैयार हो रहा था. लोग मेटावर्स में प्लॉट्स खरीद रहे थे और नई टेक्नोलॉजी को ट्राई कर रहे थे. 

माना जा रहा था कि अब टेक वर्ल्ड का फ्यूचर मेटावर्स ही होगा, लेकिन मेटावर्क वहां तक नहीं पहुंचा, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. लोगों ने मेटावर्स में घर, जमीन, दुकान जाने क्या क्या खरीदा. लॉकडाउन खत्म होती ही मेटावर्स अपनी चमक खोने लगा. ऐसा नहीं है कि इसकी संभावनाएं खत्म हो गई है, लेकिन अब पहले जैसी चर्चा नहीं रही है.

Advertisement

ट्विटर का बिकना 

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter को इस साल एलॉन मस्क ने खरीद लिया है. इस डील की शुरुआत साल 2022 के अप्रैल में हुई, जब मस्क ने ट्विटर में 9.2 परसेंट हिस्सेदारी खरीदी. लंबे ड्रामा के बाद मस्क ने इस प्लेटफॉर्म को अक्टूबर के अंत में खरीद लिया.

इस प्लेटफॉर्म के बिकते ही कई ऐसे बदलाव हुए, जिनकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. बैन अकाउंट्स को रिस्टोर किया गया. डील होते ही CEO, CFO और पॉलिसी हेड को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.  

टेक कंपनी से लोगों की नौकरी गई

आईटी सेक्टर कभी पैसों की बारिश के लिए जाना जाता था, लेकिन साल 2022 में एक सेक्टर में जाने कितने ही लोगों की नौकरी चली गई. लॉकडाउन के वक्त में कई कंपनियां तेजी से पॉपुलर हुईं और लोग उस ओर भागे, लेकिन लॉकडाउन के खुलते ही मार्केट में बड़ा उलटफेर हुआ. ऐमेजॉन, मेटा (पहले फेसबुक) और ना जाने कितनी ही टेक कंपनियों के हजारों कर्मचारियों की नौकरी इस साल चली गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement