Advertisement

YouTube Down: दुनिया भर में कई जगहों पर YouTube Studio डाउन, वीडियो अपलोड होने में दिक्कत

YouTube Down: दुनिया भर के कई जगहों पर YouTube ऐक्सेस करने में दिक्कत आ रही है. हालांकि ज्यादातर यूजर्स को कोई प्रॉब्लम नहीं आ रही है. X पर कई यूजर्स कुछ समय से YouTube में ग्लिच होने की शिकायत कर रहे हैं.

YouTube Down? YouTube Down?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

YouTube Down? दुनिया भर के कई हिस्सों में YouTube में प्रॉब्लम आ रही है. हालांकि सर्विस ज्यादातर लोगों के लिए काम कर रही है. लेकिन सोशल मीडिया साइट्स पर कुछ यूजर्स YouTube Down होने की शिकायत कर रहे हैं. 

यूजर्स YouTube Studio में दिक्कत होने की बात कर रहे हैं. कई लोगों को YouTube वीडियोज अपलोड करने में इश्यू आ रही है. ज्यादातर वैसे ही यूजर्स इससे प्रभावित हैं जो वीडियोज अपलोड करते हैं. मुमकिन है ये सिर्फ YouTube Studio की ही प्रॉब्लम हो. 

Advertisement

Downdetector के मुताबिक YouTube में 3 बजे से ये प्रॉब्लम आ रही है. इस पोर्टल पर लोग लगातार YouTube डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं. हमने भी चेक किया तो यहां YouTube फिलहाल ठीक से काम कर रहा है और सभी वीडियोज भी दिख रहे हैं. 

क्या है YouTube Studio?

ग़ौरतलब है कि YouTube Studio को पहले YouTube Creator Studio के नाम से जाना जाता था. ये YouTube की तरफ़ से क्रिएटर्स को दिया जाने वाला एक फ़्री टूल है जहां यूज़र्स अपने YouTube चैनल पर कॉन्टेंट क्रिएट और अपलोड करने के लिए यूज करते हैं.

YouTube Studio में वीडियो एडिट करने के भी टूल्स दिए जाते हैं. यहाँ से यूज़र्स अपने वीडियो एडिट, अनालाइज, शेड्यूल और ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.  इसी के ज़रिए YouTubers अपने वीडियोज को मानेटाइज भी करते हैं. 

Advertisement

YouTube Studio के ज़रिए ही यूज़र्स अपने वीडियोज का परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करते हैं और तमाम तरह के मेट्रिक्स पर नज़र रखते हैं. अपने ऑडिएंस से इंट्रैाक्ट करने के लिए भी क्रिएटर्स इसे यूज करते हैं. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement