Advertisement

16 साल पुराना iPhone, कीमत 32 लाख! एक वीडियो के लिए किया अनबॉक्स

iPhone 1 Unboxing: क्या आपने सबसे पहला iPhone देखा या यूज किया है? इसके बॉक्स में क्या-क्या था, शायद आपको इसकी जानकारी भी नहीं हो. एक यूट्यूबर ने 32 लाख रुपये में पहला iPhone खरीदा और उसने अनबॉक्स किया है. ऐपल ने पहले iPhone को साल 2007 में लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के वक्त स्टीव जॉब्स ने इसे एक iPod, एक फोन और एक इंटरनेट कम्यूटर बताया था.

iPhone 1 की अनबॉक्सिंग के लिए खर्च किए 32 लाख! iPhone 1 की अनबॉक्सिंग के लिए खर्च किए 32 लाख!
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

क्या आपने पहला iPhone देखा है? कम ही लोगों ने भारत में इस फोन को एक्सपीरियंस किया होगा. जब ये लॉन्च हुआ था, तो भारत में iPhone को लेकर कोई ऐसी दीवानगी नहीं थी. वैसे आज कल के iPhone के साथ तो बॉक्स में सिर्फ एक चार्जिंग केबल और यूजर मैन्युअल मिलता है. इसके अलावा कुछ और नहीं मिलता है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था.

Advertisement

शुरुआती फोन्स में ब्रांड कई एक्सेसरीज दिया करती थी. Apple ने पहला आईफोन 2007 में लॉन्च किया था. क्या आप आज इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहेंगे.

वो भी थोड़ी बहुत नहीं बल्कि कई लाख रुपये की कीमत पर? दरअसल, कई ऐसे iPhone 1 जिन्हें लोगों ने अनबॉक्स नहीं किया है, उनकी नीलामी हो चुकी है. ऐसे ही एक नीलामी ये आईफोन लाखों रुपये में बिका है.

32 लाख रुपये में खरीदा पहला iPhone

एक YouTuber ने इसे खरीदा है. MKBHD ने पहली जनरनेशन का iPhone नीलामी में खरीदा है और उसकी अनबॉक्सिंग अपने YouTube चैनल पर की है. यूट्यूबर ने एक अन-ओपन्ड यानी सील पैक्ड iPhone 1 खरीदा.

नीलामी से खरीदे इस आईफोन के लिए उन्हें 40 हजार डॉलर (लगभग 32 लाख रुपये) खर्च करने पड़े हैं. एक वीडियो में उन्होंने इस iPhone को अनबॉक्स किया है, जिसके बाद इसकी कीमत बहुत कम हो जाएगी.

Advertisement

इसके बॉक्स में कुछ सरप्राइज करने वाली चीजें मिली, जो आज के आईफोन के साथ सिर्फ सपने में मिल सकती हैं. YouTuber ने बताया कि बॉक्स के ओपन होते ही इस फोन की वैल्यू बहुत कम हो जाएगी. हालांकि, ये iPhone फिर भी अनरजिस्टर और अनटच रहेगा.

इसे यूज करना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि ये लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट को सपोर्ट नहीं करता है. वहीं पुराने iPhones को यूज करने के लिए iTunes की जरूरत होती थी. कंपनी ने इस सॉफ्टवेयर को साल 2019 में ही बंद कर दिया था. 

क्या था फोन के बॉक्स में?

पहले iPhone में कंपनी ने 3.5-inch का डिस्प्ले दिया था. बॉक्स में फोन के साथ 30 पिन वाली एक चार्जिंग केबल मिलती थी. इसके साथ ही चार्जिंग डॉक भी बॉक्स में मौजूद था.

पुराने आईफोन में Apple Store भी मौजूद नहीं था और इसका वॉलपेपर आप चेंज नहीं कर सकते थे. फोन में हेडफोन जैक था, जो iPhone 7 से मिलना बंद हो गया. लॉन्च के वक्त इस फोन की कीमत 499 डॉलर थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement