Advertisement

Zebronics का Smart TV बिल्ट-इन Alexa के साथ लॉन्च, घर में मिलेगा थिएटर वाला मजा, जानें कीमत

Zebronics ने भी Smart TV को भारत में लॉन्च कर दिया है. इन Smart TV को Build-In Alexa के साथ पेश किया गया है. ये टीवी webOS पर काम करते हैं. कंपनी ने इस Smart TV को कई साइज में उपलब्ध करवाया है. इसकी कीमत और खासियत के बारे में यहां पर बता रहे हैं.

ZEB-55W2 ZEB-55W2
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

Zebronics ने अपने सेगमेंट को बढ़ाते हुए भारत में Smart TVs लाइनअप भी लॉन्च कर दिया है. ये Smart TV webOS पर काम करते हैं. इसमें Built-in Alexa, Dolby Audio, ThinQ AI और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. 

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इस नए Smart TV को कई साइज में पेश किया गया है. इस टीवी को 32 इंच से लेकर 55 इंच तक के साइज में उपलब्ध करवाया गया है. ZEB-55W2 में अल्ट्राब्राइट 4K UHD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें HDR-10/HLG का भी सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इससे यूजर्स को काफी बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिलेगा. 

Advertisement

कंपनी ने कहा है मूवी या टीवी सीरीज देखने के अलावा गेम खेलने और फेवरेट स्पोर्ट को देखते समय ट्रू-टू लाइफ व्यूइंग एक्सपीरिएंस यूजर्स को मिलेगा. इसमें 20W के स्पीकर्स दिए गए हैं. इससे आपका व्यूइंग एक्सपीरिएंस को भी बढ़ जाता है. 

इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरिएंस के लिए आप Zebronics के साउंडबार रेंज का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसा की ऊपर बताया गया है ZEB-55W2 को 32-इंच से लेकर 55-इंच तक के साइज में उपलब्ध करवाया गया है. 

कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने बताया है कि सर्विस सेंटर की रीच को बढ़ाया जा रहा है. इसके लिए 500 से ज्यादा फ्रेंचाइजी के साथ पार्टनरशिप की गई है. इससे देशभर में 19000 से ज्यादा पिनकोड्स के लिए सर्विस उपलब्ध करवाई गई है. 

ZEB-55W2 को 44,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध करवाया गया है. इसे देशभर के लीडिंग स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. इसको कंपनी की ऑफिशियल साइट से भी खरीदा जा सकता है. कंपनी ने कहा है कि उनके ब्रांड के प्रोडक्ट्स बढ़िया डिजाइन और परफॉर्मेंस के साथ आते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement