Advertisement

कई खूबियों के साथ Asus के नए लैपटॉप्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Asus के इन लैपटॉप्स को ग्लोबल मार्केट में पहले ही पेश किया जा चुका है. अब इन्हें भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है. जानिए क्या है खूबियां और कीमत.

ZenBook 14X OLED Space Edition ZenBook 14X OLED Space Edition
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • ये हैं Asus के प्रीमियम लैपटॉप्स
  • Space Edition में दिया गया है टच सपोर्ट

Asus ने अपने नए ZenBook 14X OLED Space Edition और ZenBook 14 OLED लैपटॉप्स को भारत में पेश कर दिया है. इन लैपटॉप्स को पहले ग्लोबली लॉन्च किया गया था. इनमें कई फ्लैगशिप स्पेक्स और फीचर्स दिए गए हैं.

ZenBook 14X OLED Space Edition के फीचर्स 

ZenBook 14X OLED Space Edition को 14-इंच साइज में पेश किया गया है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ OLED पैनल दिया गया है. ये टच सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 550nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. 

Advertisement

इस लैपटॉप में Intel Core i9-12900H प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 32GB LPDDR5 रैम और 1TB PCIe Gen 4 SSD दिया गया है. इसके टचपैड पर वर्चुअल नंबर पैड दिया गया है. इसमें सेकेंडरी 3.5-इंच OLED स्क्रीन भी दी गई है. 

इसमें कई एनिमेशन, नोटिफिकेशन, बैटरी स्टेटस, डेट एंड टाइम और यूजर कस्टमाइजेबल टैक्सट डिस्प्ले होते हैं. भारत में इसे 1,14,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. 

Asus ZenBook 14 OLED के फीचर्स 

Asus ZenBook 14 OLED में 14-इंच की 2.8K OLED NanoEdge स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. इसमें 550nit तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इसमें 12th generation Intel Core i5-1240P या Intel Core i7-1260P प्रोसेसर दिया गया है. 

इस लैपटॉप में Intel Iris Xe ग्राफिक्स और 16GB LPDDR5 रैम और 512GB SSD दिया गया है. इस डिवाइस में 720p वेबकैम प्राइवेसी शटर के साथ दिया गया है. ये विंडोज 11 पर काम करता है. इसकी कीमत भारत में 89,990 रुपये से शुरू होती है. हालांकि इसके Core i7 वर्जन के लिए आपको 1,04,990 रुपये खर्च करने होंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement