Advertisement

Zoom में आया iPhone जैसा ये दिलचस्प फीचर, खुद को कर सकेंगे रिप्लेस!

Zoom में एक नया फीचर दिया जा रहा है जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान आपको रिप्लेस कर सकता है. कंपनी ने कहा है कि ये फीचर टीम बिल्डिंग में एक फन एलिमेंट्स ऐड कर सकता है.

Photo credit: Zoom Photo credit: Zoom
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST
  • Zoom में जुड़ा दिलचस्प फीचर्स
  • नए अपडेट में मिलेगा ये फीचर

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लैटफॉर्म Zoom में एक नया फीचर आया है जो बेहद दिलचस्प है. अब मीटिंग के दौरान लोग रैबिट, फॉक्स, डॉग या फिर दूसरे जानवरों के अवतार यूज कर सकेंगे. 

अगर आप iPhone में दिए जाने वाले Memoji के बारे में जानते हैं तो ये उस तरह का ही है. यहां सिर्फ जानवरों के अवतार नहीं होंगे, बल्कि आपके मूवमेंट को डिटेक्ट करके उस तरह से मूवमेंट भी करेंगे. 

Advertisement

उदाहरण के तौर पर किसी Zoom मीटिंग में आपने रैबिट का अवतार अपने ऊपर यूज कर रहे हैं तो ऐसे में वो आपको वीडियो मीटिंग में रिप्लेस कर लेगा. आपके एक्सप्रेशन के हिसाब से वो भी रिएक्ट करेगा और आपके जेस्चर को भी रीड करेगा. 

Zoom के मुताबिक ये फीचर Zoom 5.10 वर्जन के अपडेट में शामिल है. हालांकि अभी के लिए सिर्फ ये अपडेट जूम वीडियो मीटिंग में आपको एनिमल से रिप्लेस कर देगा, लेकिन बाद में दिए जाने वाले अपडेट के साथ अवतार का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा. 

जूम के मुताबिक इस तरह के फीचर्स काफी दिलचस्प होते हैं और ये टीम बिल्डिंग मीटिंग में एक फन एलिमेंट ऐड करते हैं. जूम की तरफ से ये भी कहा गया है कि बच्चों के डॉक्टर बच्चों के साथ बिना उन्हें परेशान किए एनिमल अवतार के जरिए बात कर सकते हैं. 

Advertisement

इस फीचर को ऐक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को स्टार्ट स्टॉप वीडियो के आगे ^ इस बटन को प्रेस करना है. इसके बाद चूज़ वीडियो फिल्टर का ऑप्शन मिलेगा. यहां से आप अपने मनपसंद एनिमल का फिल्टर यूज कर सकते हैं. 

फिल्टर्स में आप ये भी डिसाइड कर पाएंगे कि आपका अवतार क्या पहनेगा. जैसे टी शर्ट या हूडी. इससे पहले भी यहां कई फिल्टर्स दिए गए हैं.

बैकग्राउंट चेंज करने का भी ऑप्शन है और चाहें तो बैकग्राउंड ब्लर भी कर सकते हैं. जूम के मुताबिक कंपनी यूजर्स के फेस और फेसियल फीचर्स से जुड़ा कोई भी डेटा स्टोर नहीं करेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement