आज के टेक शो के इस एपिसोड में हम बात करेंगे मोबइल के ऐप्स के बार में. हम चर्चा करेंगे कि आपके फोन के वो कौनसे ऐप हैं जो नुकसान पहुंचा सकते हैं. साथ ही बात उन ऐप्स की भी होगी जिन्हें आपको अभी अपने फोन से हटा देने चाहिए. बाज किस्म के ऐप्स फोन में रखने से आपको क्या नफा-नुकसान हो सकते हैं. इस एपिसोड में हम ये भी बात करेंगे कि किस कैटेगरी के ऐप्स आपका ज्यादा डाटा और फोन की बैटरी के लिए खातक हैं. इसके साथ ही हम आपको इस तरह के ऐप से बचने के स्मार्ट तरीके भी बताएंगे. देखिए टेक शो का ये एपिसोड.