जुए और सट्टेबाजी समेत दूसरे गलत कार्यों को बढ़ावा देकर लोगों को कर्ज जाल में फंसाने वाले एप्स पर सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है. ऐसे 232 एप्स को सरकार ने बैन कर दिया है. प्रतिबंधित किए गए एप्स में ज्यादातर चाइनीज एप्स शामिल हैं. इन एप्स के खौफ से कई लोगों ने खुदकुशी तक कर ली थी.
The government has taken strict action against apps that trap people in debt by promoting wrong activities including gambling and betting. The government has banned 232 such apps, most of which are Chinese.