Indian Air Mobility Expo में भारत के अलग अलग ड्रोन्स शोकेस किए गए. कुछ ड्रोन्स पानी से लैंड और टेक ऑफ कर सकते हैं. कुछ ऐसे भी ड्रोन्स हैं जो इंसानों को कैरी कर सकते हैं. ड्रोन्स को वॉर में भी यूज किया जाता है. आइए इस वीडियो में जानते हैं भारतीय कंपनियां ड्रोन टेक में क्या खास कर रही हैं.