2023 के आखिर में amazon ने बिजनेसिस के लिए अपने AI powered digital assistant को पेश किया. इस एआई असिस्टेंट का नाम एमेजन q है. शुरुआत में चैटबॉट सबके लिए उपलब्ध नहीं था, लेकिन अब से ये एआई असिस्टेंट सबके लिए उपलब्ध होगा. ये चैटबॉट अमेज़ॅन वेब सर्विसेज यूजर्स के लिए, एक असिस्टेंट के तौर पर काम करेगा.