लेटेस्ट गेजेट्स को लेकर यूजर्स के सवाल या उत्सुकता के सारे जवाब लेकर आता है App Load, जिसमें टेक एक्सपर्ट बेहद सरल और आसान भाषा में साझा करते हैं अपनी राय और अनुभव. आज बात कर रहे हैं सोमवार शाम को घटे ऐसे वाकये की जिसने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया. जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप करीब 6 घंटे तक अपने यूजर्स की पहुंच से बाहर रहे. आजतक के खास शो App Load में बात करेंगे कि दरअसल हुआ क्या था? क्यों हुआ? क्यों ऐसी दिक्कतें आती हैं? इसपर कंपनियों ने क्या कहा. सभी बातों का जवाब देने की कोशिश करेंगे मुन्ज़िर अहमद और मानस तिवारी. तो देखिए ये खास शो- App Load.