Apple ने साल 2022 के टॉप ऐप्स की घोषणा कर दी है. ऐप ऑफ दे ईयर अवॉर्ड साल 2022 के लिए, iPhone ऐप BeReal को दिया गया है. जिसने TikTok और Instagram से टक्कर मिलने के बाद भी बेस्ट सोशल मीडिया ऐप अवॉर्ड अपने नाम किया. फ्रांस बेस्ड इस कंपनी को साल 2022 में लॉन्च किया गया था.