Air Mobility Expo में अलग-अलग तरह के ड्रोन्स शोकेस किए गए. इनमे एक BluJ ड्रोन है जो इंसानों को लेकर उड़ सकता है. ये लार्ज साइज ड्रोन है जिसे रिमोट से भी कंट्रोल किया जा सकता है. ये VTOL एक बार में 300 किलोमीटर तक जा सकता है. आइए जानते हैं ये ड्रोन कैसे काम करता है और कब तक ये कमर्शियली एवेलेबल होगा.