चीनी हैकर्स TP Link के वाईफाई राउटर्स को निशाना बना रहे हैं. Check Point की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीनी हैकर्स राउटर में Backdoor के जरिए मैलवेयर इंजेक्ट कर रहे हैं जो आपका मोबाइल या कंप्यूटर हैक कर सकता है. इससे बचने के लिए अपने राउटर का Firmware Update कर लें और कुछ और भी बातें हैं उनका भी ख्याल रखें.