YouTube Content Creators को ज्यादा YouTube Earning का मौका दे रहा है. इसके लिए YouTube ने साल 2021-2022 के लिए 100 Million के Fund की घोषणा की है. ये Fund, YouTube Shorts के लिए Creators को दिया जाएगा यानी अगर आप भी Content Creator हैं तो आप इससे पैसे कमा सकते हैं. YouTube Shorts के लिए कंटेंट बनाने पर कंपनी 100 डॉलर से लेकर 10,000 डॉलर तक देगी. आज आपको हम यहां YouTube Shorts के बारे में बता रहे हैं क्या है ये और आप इससे किस तरह पैसे कमा सकते हैं. पूरी जानकारी के लिए देखें वीडियो.