Grok 3 को लॉन्च कर दिया गया है. एलॉन मस्क की xAI का दावा है कि ये दुनिया का सबसे स्मार्ट AI है, जिसकी मदद से कोडिंग से लेकर लाइव गेम्स तक को बनाया जा सकता है. जल्द ही Grok 3 का API वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल इंटरप्राइसेस कर पाएंगे. इस AI मॉडल को प्रीमियम यूजर्स के लिए जारी किया गया है.