सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अपना नाम बदल लिया है. अब से दुनिया फेसबुक को 'मेटा' के नाम से जानेगी. गुरुवार को कंपनी के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने इसका ऐलान किया. हालांकि, फेसबुक एप यूजर्स को फेसबुक में कोई बदलाव नहीं दिखेगा क्योंकि फेसबुक एप इसी नाम से जारी रहेगा. सिर्फ कंपनी का नाम बदला है. पहले व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम फेसबुक कंपनी के अंतर्गत आते थे, लेकिन अब मेटा की छतरी के नीचे तीनों एप आएंगे. देखें वीडियो.
A big announcement from Facebook's CEO Mark Zuckerberg. The Parent company's name that owns Instagram, Facebook, and WhatsApp is changed to 'Meta'. This rebranding exercise focuses on building the 'metaverse' a shared virtual environment that may become the successor to the mobile internet. Facebook, Instagram, and WhatsApp will keep their names under the rebranding. Watch the video to know more.