लोगों को फंसाने के लिए स्कैमर्स तमाम तरह की चाल चलते हैं. साइबर सिक्योरिटी कंपनियों की मानें, तो स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए फिशिंग लिंक का सहारा ले रहे हैं. दरअसल, स्कैमर्स लोगों को QR कोड ईमेल में भेजकर ठगी कर रहे हैं. ईमेल ही नहीं कई दूसरे तरीकों से भी स्कैमर्स लोगों को फंसा रहे हैं.