14 मई मंगलवार भारतीय समयनुसार रात को Google IO 2024 इवेंट का आयोजन हुआ. इस इवेंट की शुरुआत Alphabet CEO सुंदर पिचाई ने की. इस दौरान उन्होंने बताया कि Google के Gemini AI को अलग-अलग ऐप के लिए तैयार किया. इसके साथ Google का नया जेनेरेटिव AI वीडियो मॉडल VEO, Project Astra, Gemini 1.5 Flash और Gemini 1.5 Pro के बारे में बताया.