साल 2023 खत्म होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. यह साल भारत के लिए काफी खास रहा है. बात चांद पर ऐतिहासिक लैंडिंग की हो या फिर G20 मेजबानी की. इन इवेंट ने दुनियाभर के लोगों का ध्यान खींचा. इस साल वर्ल्ड कप ने सर्च के मामले में नई ऊंचाइयों को छुआ है. देखें 2023 में गूगल पर भारतीयों ने क्या-क्या सर्च किया?