भारतीय स्मार्टफोन बाजार से करीब तीन साल तक दूर रहने के बाद Honor फोन ने भारत में वापसी की. भारत में Honor ब्रांड के फोन Htech कंपनी लॉन्च कर रही है. कंपनी ने कमबैक के बाद दूसरा स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है, जिसका नाम Honor X9b है. इस स्मार्टफोन की परफोर्मेंस, कैमरा और डिस्प्ले आदि को लेकर आपको इसका रिव्यू बताने जा रहे हैं.