सोशल मीडिया पर AI वीडियोज की भरमार है. फेक AI वीडियोज से लोगों की ब्लैकमेलिंग भी की जा रही है. इस तरह के वीडियोज असली हैं या नकली पहचानना मुश्किल होता जा रहा है. AI वीडियोज भी असली जैसे ही लगते हैं. हालांकि थोड़ी सी सावधानी बरत कर आप ऐसे वीडियोज को पहचान सकते हैं. आइए जानते हैं Deepfake वीडियोज कैसे बनाए जा रहे हैं और इन्हें आप कैसे पहचान सकते हैं.