Twitter पर हाल ही में 2 घंटे तक के वीडियो अपलोड करने का फीचर आया है. Twitter blue सब्सक्राइबर्स अब Twitter पर लंबे वीडियोज शेयर कर सकते हैं. इसका फायदा उठा कर अब यहां पायरेसी शुरू हो गई है. John Wick Chapter 4 को भी किसी एक यूजर ने ट्विटर पर अपलोड कर दिया. हालांकि बाद में ट्विटर ने इसे हटा दिया, लेकिन अब इससे कई सवाल उठ रहे हैं.