AI किसी के लिए वरदान की तरह है तो किसी के लिए मुसीबत. ऐसे ही एक शख्स ने Reditt पर अपना एक्स्पीरिएंस शेयर किया है. उसने बताया है कि AI के जरिए उसने 1000 जॉब्स के लिए अप्लाई किया. दिलचस्प ये है कि AI ने खुद ही अलग अलग जगहों पर उसके लिए अप्लाई किया. शख्स ने ऐसा कोड तैयार किया जिससे उसके पास 50 कंपनियों की तरफ से इंटरव्यू के लिए मेल आया. लेकिन ऐसा कैसे मुमकिन है? आइए जानते हैं इस वीडियो में.