मुंबई के Jio World Convention Centre में हुए NVIDIA AI Summit India में कई बड़े अनाउंसमेंट्स हुए हैं. दुनिया भर की नज़रें इस इवेंट पर थीं. इसी इवेंट में Nvidia ने भारत में अपने नए एआई मॉडल को लॉन्च किया. ये एआई मॉडल हिंदी लैंग्वेज के लिए है. चलिए वीडियो में इस नए एआई मॉडल के बारे में डिटेल में जानते हैं, लेकिन आगे बढ़ने से पहले, आप आज तक AI चैनल को subscribe ज़रूर कर लें, ताकि आपको सभी notifications मिलते रहें.