ChatGPT की भारी सफलता के बाद OpenAI ने एक नया AI मॉडल GPT-4o लॉन्च कर दिया है. यहां o का मतलब Omni है. कंपनी ने कहा है कि ये इंसान और कंप्यूटर के बीच के इंट्रैक्शन के लिए एक बड़ा कदम है. ये नया मॉडल रियल टाइम टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो पर काम करता है.