अयोध्या के राम मेंदिर के पास से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया. वजह ये थी की वो शख्स अपने चश्मे से फोटो क्लिक कर रहा था. बाद में पूछताछ के बाद शख्स को छोड़ दिया गया. दरअसल MetaRayban स्मार्ट ग्लासेज हैं जिसे Meta और RayBan ने मिल कर लॉन्च किया है. AI से लैस इस ग्लासेज से फोटोज और वीडियोज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. हालांकि प्राइवेसी के लिए इसमें एलईडी लाइट है जो वीडियो और फोटो क्लिक करने के दौरान लगातार ब्लिंक करती है. आइए जानते हैं इस तरह के स्मार्ट ग्लासेस को कहां यूज नहीं करना चाहिए.