मार्केट में फिलहाल स्मार्ट ग्लास अभी भी मेनस्ट्रीम नहीं हुए हैं. हालांकि कई कंपनियों ने सस्ते ग्लास लॉन्च किए हैं जो कुछ हद तक स्मार्ट हैं. इन्हें Smart Glass तो नहीं कहा जा सकता है, लेकिन आप इनसे गाने सुन सकते हैं और कॉलिंग भी कर सकते हैं. इसी तरह का एक सनग्लास हमने यूज किया है और आपको इसके बारे में बताते हैं. यहां सिर्फ इस ग्लास की अच्छी बातें ही नहीं, बल्कि इस ग्लास के डाउनसाइड क्या क्या हैं ये भी बताने की कोशिश की है.