Air Mobility Expo: अरबन एयर मोबिलिटी एक्स्पो में भारत सहित दुनिया भर की कई कंपनियों ने अपने ड्रोन्स शोकेस किए हैं. इस दौरान खेती के लिए यूज किए जाने वाले Magic Myna ड्रोन का भी शोकेस किया गया है. ये ड्रोन 20kg तक का पेलोड ले कर उड़ सकता है. आइए जानते हैं खेती के लिए कैसे ड्रोन्स का यूज होता है.