हर दिन लोग ChatGPT से कई सारे पर्सनल सवाल पूछते हैं और अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करते हैं. ऐसे में एक डर हमेशा रहता है कि ChatGPT आपका पर्सनल डेटा ऐक्सेस कर रहा है. इससे बचने के लिए Web Summit Lisbon में अमेरिकी स्टार्ट अप कंपनी Palma AI ने एक टूल पेश किया है. इसे यूज करके आप ChatGPT से तमाम सवाल तो पूछ सकते हैं, लेकिन आपका डेटा Open AI ऐक्सेस नहीं कर पाएगा.