What is keylogger? एक ऐसा सॉफ्टवेयर जो अगर आपके फोन या लैपटॉप में गया तो समझें आपकी जिंदगी तबाह हो जाएगी. मोबाइल और लैपटॉप का तमाम डेटा रियल टाइम ये साइबर क्रिमिनल्स के पास भेज सकता है. कैसे जानें की आपके फोन ये लैटपॉप में Keylogger आ गया है और इस टूल से जुड़़ी तमाम बातें इस वीडियो में.