एरो इंडिया शो में जेन टेक्नोलॉजीज के अशोक अतुलरी ने 'व्योम कवच' नामक एंटी ड्रोन सिस्टम के लॉन्च की घोषणा की है. यह सिस्टम 20 किलोमीटर की रेंज में ड्रोन्स को रोकने में सक्षम है. इसके साथ ही, उन्होंने किलर ड्रोन का परिचय भी दिया, जिसे पूरी तरह से भारत में डिज़ाइन और विकसित किया गया है.