Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

Corona child vaccination: न मोबाइल-न आधार कार्ड, ऐसे बच्चे कैसे बुक कर पाएंगे वैक्सीन स्लॉट? जानें तरीका

सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST
  • 1/6

Corona Vaccine: अब देशभर में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए COVID-19 वैक्सीनेशन कैंपेन शुरू होने वाला है. 1 जनवरी से इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. 15-18 साल के बच्चों को 3 जनवरी से वैक्सीन लगवा सकते हैं. 

  • 2/6

इसके लिए वो ऑनलाइन या वैक्सीनेशन साइट पर सीधे पहुंच कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जैसा की पहले ही बताया गया है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से शुरू हो जाएगा. इसके लिए CoWIN पोर्टल की मदद ली जा सकती है. 

  • 3/6

वैसे स्टूडेंट जिनका अभी तक आधार कार्ड या दूसरा पहचान पत्र नहीं बना है वो स्टूडेंट आईडी कार्ड का यूज करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यहां पर आपको बच्चों के लिए CoWIN के जरिए वैक्सीन स्लॉट बुक करने का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं. आगे बढ़ने से बता दें बच्चों के लिए केवल Covaxin को ही मंजूरी मिली है, इस वजह से आप Covaxin वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर पाएंगे. 

Advertisement
  • 4/6

बच्चों के लिए भी COVID-19 Vaccine स्लॉट बुक करने का प्रोसेस काफी आसान है. CoWIN से जैसे बड़ों के लिए वैक्सीन स्लॉट बुक होता है वैसे ही आप बच्चों के लिए भी वैक्सीन स्लॉट बुक होगा. इसके लिए आपको CoWIN पोर्टल (cowin.gov.in) पर जाना होगा.

  • 5/6

आपको यहां पर रजिस्टर या साइन इन करना होगा. बच्चे चाहें तो वैक्सीन स्लॉट बुक करने के लिए अपने पैरेंट्स के मोबाइल नंबर का भी यूज कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए आधार या स्टूडेंट आईडी कार्ड का यूज किया जा सकता है. 

  • 6/6

रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद स्टूडेंट वैक्सीन शुरुआत होने की डेट से पास के वैक्सीन सेंटर को सर्च कर सकते हैं. पास के वैक्सीन सेंटर को सर्च करने के लिए वो राज्य, जिले के अलावा पिनकोड का भी यूज कर सकते हैं. स्लॉट खाली होने पर आप उसे बुक कर सकते हैं और अपॉइंटमेंट वाले दिन सेंटर पर जाकर वैक्सीन ले सकते हैं.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement